उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा रेल हादसा हो गया है। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन नंबर 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के करीब 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए है। AC कोच का बहुत बुरा हाल है। इस हादसे अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। वही, कई लोग घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
VIDEO | Visuals from the accident site near Gonda railway station where some bogies of Chandigarh-Dibrugarh Express derailed earlier today.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/PrT0cPTVra
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2024
वही, हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बता दे कि हादसे का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन डिब्बे क्षतिग्रस्त होकर ट्रैक पर बुरी तरह से बिखर गए हैं। यह हादसा गोंडा और झिलाही के बीच पिकौरा गांव के पास हुआ है।
VIDEO | Rescue operations underway near Gonda railway station where some bogies of Chandigarh-Dibrugarh Express derailed earlier today. pic.twitter.com/OKu4SFjcQZ
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2024
सीएम योगी ने जताया दुख
गोण्डा में हुई ट्रेन दुर्घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ”जनपद गोण्डा में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और घायलों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है।”
जनपद गोण्डा में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद है।
जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और घायलों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं।
प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 18, 2024
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जताया दुख
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस रेल हादसे पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ”चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के गोंडा में दुर्घटनाग्रस्त होने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई। यूपी सरकार द्वारा जिला प्रशासनिक अधिकारियों को बचाव व राहत कार्य एवं घायलों को अस्पतालों में समुचित उपचार करने के निर्देश दिए गए हैं। युद्ध स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ एंबुलेंस और दूसरे ज़रूरी संसाधन लगाए गए हैं। प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि हादसे में घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ऊं शांति!!!”
चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के गोंडा में दुर्घटनाग्रस्त होने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई। @upgovt द्वारा जिला प्रशासनिक अधिकारियों को बचाव व राहत कार्य एवं घायलों को अस्पतालों में समुचित उपचार करने के निर्देश दिए गए हैं। युद्ध स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल और…
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) July 18, 2024
मल्लिकार्जुन खरगे ने जताया दुख
गोण्डा में हुए रेल हादसे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ”उत्तर प्रदेश में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का पटरी से उतरना इस बात का एक और उदाहरण है कि कैसे मोदी सरकार ने व्यवस्थित रूप से रेल सुरक्षा को खतरे में डाला है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं, और घायलों के लिए प्रार्थना है।”
The derailment of Chandigarh-Dibrugarh Express in UP, is yet another instance of how Modi Govt has systematically jeopardised Rail safety.
Our deepest condolences to the families of the bereaved, and our thoughts and prayers are with the injured.
A month ago, 11 people lost…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 18, 2024