
Pali। पाली पुलिस को “ऑपरेशन भौकाल” के तहत बड़ी सफलता मिली है। 20 हजार रुपए के इनामी और लंबे समय से फरार ड्रग तस्कर शोयब मंसुरी को प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। शोयब 1.432 किलोग्राम एमडीएमए (सिंथेटिक ड्रग) की तस्करी के मामले में पिछले 15 माह से वांछित था।
जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट (IPS) ने बताया कि यह कार्रवाई महानिरीक्षक जोधपुर रेंज के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा (RPS) और वृताधिकारी रतनाराम देवासी (RPS) के पर्यवेक्षण में की गई। थाना सदर पाली की टीम ने थानाधिकारी सहेदव चौधरी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्यों और फील्ड इनपुट्स के आधार पर शोयब को जिला प्रतापगढ़ से दबोच लिया।
पूरा मामला
19 मार्च 2024 को पाली के हेमावास तिराहे पर एनएच-162 पर अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए की बड़ी खेप बरामद की गई थी। इस मामले (प्रकरण संख्या 82/2024) में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत 10 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे, जबकि मुख्य आरोपी शोयब मंसुरी फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर जिला स्तर पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
इस पूरी कार्रवाई में गठित टीम में शामिल सदर थानाधिकारी सहेदव चौधरी, कॉन्स्टेबल सुरेश, महिपाल, रमेश, लक्ष्मण सिंह की विशेष भूमिका रही। पाली पुलिस की इस कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करों पर बड़ा असर पड़ेगा। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना दी और आगे भी ऐसे फरार अपराधियों की धरपकड़ जारी रखने की बात कही।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी