
Jaisalmer। जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विकास कुमार (Vikas Kumar) ने बताया कि साइक्लोनर टीम (Cyclonar Team) ने गुरुवार (5 जून, 2025) सुबह जैसलमेर के फलसुंड क्षेत्र में एक विशेष ऑपरेशन के तहत गोरधनराम को गिरफ्तार किया। 12 वर्षों के आपराधिक करियर में गोरधनराम पर मादक पदार्थों की तस्करी, हत्या का प्रयास, मारपीट, वाहन चोरी, आगजनी, आर्म्स एक्ट इत्यादि के कई सारे मुकदमें दर्ज हैं। गोरधनराम की गिरफ्तारी पर पुलिस मुख्यालय की ओर से 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। शुरूआती प्रकरण में दो-तीन बार जेल की हवा खा चुकने के बाद गोरधनराम फिर कभी भी पुलिस की गिरफ्तारी में नहीं आया।
ऑपरेशन की टीम
गोरधनराम की गिरफ्तारी में जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम में कन्हैयालाल देवाराम विश्नोई, नेमाराम प्रमीत, गजराजसिंह, महेन्द्र, महिपालसिंह, अशोककुमार, राकेश, मनीष परमार, अशोक परिहार, किशोरकुमार, देवाराम, झूमरराम, जोगाराम, राकेशकुमार, शेखरचन्द, मांगीलाल, भागीरथ, माधुदान, रोहितास, फलसुण्ड पुलिस थाना के थानाधिकारी सुमेरदान मय टीम शामिल रहे। आईजी विकास कुमार ने घोषणा की कि गोरधनराम की गिरफ्तारी में शामिल सभी टीम सदस्यों को जोधपुर रेंज कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा