
सिरोही। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े (Haribhau Bagde) के सिरोही (Sirohi) आगमन पर जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी और पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने उनका पारंपरिक स्वागत किया और सिरोही की प्रसिद्ध तलवार भेंट की। बता दे इस अवसर पर जिला परिषद परिसर में आरएसी के जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
साथ ही जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में राज्यपाल ने राजीविका समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले में राजीविका के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की व्यापक मार्केटिंग की जानी चाहिए और अधिक से अधिक महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयास होने चाहिए। साथ ही, उन्होंने व्यापार की लागत, लाभ और संचालन संबंधी आंकड़ों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए।
वही आगे राज्यपाल बागड़े ने कहा कि राष्ट्र की प्रगति के लिए शिक्षा का उत्कृष्ट स्तर अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए बच्चों में प्रारंभ से ही तार्किक दृष्टिकोण विकसित किया जाना चाहिए ताकि वे बौद्धिक रूप से सक्षम बन सकें। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को सोचने और समझने की स्वतंत्रता दें, जिससे उनका मानसिक विकास सशक्त हो सके। जागरूक टाइम्स के लिए सिरोही से महेश परबत गोस्वामी की रिपोर्ट
रिपोर्ट: महेश परबत गोस्वामी