
Pali। राज्य सरकार की “शुद्ध आहार मिलावट पर वार” मुहिम के तहत पाली जिले के सबसे बड़े मॉल रिलायंस स्मार्ट पॉइंट (Reliance Smart Point) पर खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) ने सड़े-गले फल और बदबूदार पनीर मिलने पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एच. गुईटे के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई के तहत CMHO डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि राज्य शिकायत पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश चन्द्र शर्मा ने सुभाष नगर, जोधपुर रोड स्थित मॉल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डिलाइट फ्रेश टोफू सोया पनीर और लोटस सॉफ्ट पैकेट पनीर के पैक खोलकर सेम्पल लिए गए, जिन्हें जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजा गया है। वहीं मॉल में रखे सड़े आम और केले मौके पर ही नष्ट करवाए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शर्मा ने बताया कि यदि सेम्पल फेल पाए जाते हैं, तो FSSAI अधिनियम 2006 व विनियम 2011 के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मिलावटखोरों पर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।
पहले भी लगा था जुर्माना
डॉ. मारवाल ने जानकारी दी कि मार्च 2023 में इसी मॉल से लिए गए फेल सेम्पल के मामले में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था। यह दर्शाता है कि मॉल में खाद्य सुरक्षा के प्रति गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल के साथ फूड सेफ्टी टेक्नीशियन खुशालचंद सैन, ऑपरेटर ओमप्रकाश प्रजापत, व रेक्सो चालक लक्ष्मणदान चारण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी