
Bhinmal। स्थानीय पुलिस ने ”ऑपरेशन संपोलिया” के तहत मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 25 किलो 81 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार द्वारा संचालित “मिशन मदमर्दन” अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले भर में संदिग्ध गतिविधियों और स्थानों पर निगरानी बढ़ाई गई है।
गुरुवार (5 जून, 2025) को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा व वृताधिकारी अन्नराजसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी रामेश्वरलाल भाटी के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक सरिता मय पुलिस दल द्वारा वियो का गोलिया (पुनासा) क्षेत्र में दबिश दी।
इस दौरान प्रकाश कुमार पुत्र हरिराम विश्नोई उम्र 23 वर्ष निवासी वियो का गोलिया की ढाणी से 25 किलो 81 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया गया। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।पुलिस पूछताछ में अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त की गहराई से जांच की जा रही है, जिससे तस्करी के नेटवर्क की कड़ियों का खुलासा होने की संभावना है।
पुलिस कार्रवाई में शामिल टीम
पुलिस उप निरीक्षक सरिता, सहायक उप निरीक्षक पुनमचंद, हेड कांस्टेबल लाभूराम, कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार, मदनलाल, रामलाल, भैराराम, दिनेश कुमार, संगीता, डालूराम और चालक मोहनलाल शामिल थे।
रिपोर्ट – परबतसिंह राव