
राजसमंद (Rajsamand) जिले की रेलमगरा तहसील के ग्राम पंचायत कोटड़ी स्थित मुख्य बस स्टैंड पर वर्षों से बनी खंडहर नाली एक बार फिर हादसे का कारण बन गई। दरअसल बता दे बुधवार सुबह एक मारुति कार बिना किसी सुरक्षा चेतावनी के नाली में जा फंसी। जिसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की सहायता से कार को बाहर निकाला। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
वही बता दे स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नाली बीते दस वर्षों से जर्जर स्थिति में है, लेकिन अब तक इस पर न तो ढक्कन लगाया गया है और न ही कोई चेतावनी बोर्ड। इसी वजह से आए दिन राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं। साथ ही साथ बता दे रामदेव चौक और गैर का चौक की नालियों की स्थिति भी अत्यंत खराब है।
वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वार्ड पंच और पंचायत प्रशासन को कई बार इस समस्या की शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि यदि बारिश से पहले इस नाली का पक्का निर्माण नहीं किया गया, तो वे जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की चेतावनी देंगे।
रिपोर्ट: नरेंद्र सिंह खंगारोत