
राजस्थान के सोजत रोड (Sojat Road) में वरिष्ठ नागरिक समिति द्वारा नगर के मेन बाजार में राहगीरों के लिए ठंडे पानी छाया व शर्बत पिलाकर भरी दोपहर में सेवा की गई। निर्जला एकादशी के अवसर पर भीषण गर्मी से त्रस्त राहगीरों को आत्मा सो ही परमात्मा मानकर वरिष्ठजनों ने छायादार टेन्ट में शर्बत पिलाकर लू व ताप से राहत पहुंचाई। समिति के उपाध्यक्ष डॅा. वासुदेव सांखला राजेन्द्र लड्ढा, इस्माईल खां, रतनलाल मेवाड़ा, सुरेश पोरवाल, नेमीचंद पावेचा, दाऊदयाल व्यास, नाथूसिंह, गिरधारी गोयल, किशन सेन, गोपीकिशन सीरवी, रौनक, व महिला सदस्य राधा माहेश्वरी, शकुन्तला जांगला, इंद्रा प्रजापत, हेमा मोदी, सुशीला सोनी, शकुन्तला शर्मा ने सायंकाल तक सेवा दी। सचिव अशोक जांगला ने बताया कि भीषण गर्मी व ताप को देखते हुए वरिष्ठजनों द्वारा बस स्टेन्ड व रेलवे स्टेशन पर कोच पर महिला व बच्चों यात्रियों को शीतल स्वच्छ जल पिलाने की व्यवस्था लगातार जारी है। नगरवासियों ने वरिष्ठजनों के जज्बें व अनुकरणीय पहल की सराहना की।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार