
टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्ख़ियों में चल रही हैं। एक्ट्रेस ने हालही में अपने लांग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल से शादी की है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। वही अब एक्ट्रेस शादी के अगले दिन इवेंट में शामिल हुई है जहां फैंस के साथ एक्ट्रेस ने गपशप किया साथ ही कैमरे में भी कैप्चर हुई है। क्या कुछ रहा खास इस इवेंट में चलिए जानते हैं।
इवेंट में शामिल हुई एक्ट्रेस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस हिना खान ने इस इवेंट के लिए पर्पल साड़ी को चुनी थी। जिसमें एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही थी। वीडियो में हिना ने इस पर्पल साड़ी के साथ कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने हैं और उनका हेयर स्टाइल भी सुंदर लग रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हिना के हाथों और पैरों में मेहंदी लगी हुई है। जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। एक्ट्रेस इस वीडियो में बेहद ही खुश लग रही हैं, एक्ट्रेस के इस वीडियो को काफी प्यार मिल रहा है। साथ ही एक्ट्रेस से पैपराजी मिठाई की भी डिमांड कर रहे हैं।
कोरियन पार्टनर की ब्रांड एंबेसडर बनी एक्ट्रेस
दावा किया जा रहा है कि, हिना के लिए ये इवेंट बेहद ही खास था। क्योंकि, उन्हें हाल ही में कोरिया पर्यटन का एंबेसडर बनाया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी शेयर करते हुए लिखा ‘कोरिया पर्यटन का एंबेसडर नियुक्त किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं कोरिया की सुंदरता, संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उत्साहित हूं। एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस अब जमकर तारीफ कर रहे हैं।