जैसलमेर। शनिवार 11 बजे संवाददाता द्वारा जवाहर चिकित्सालय की ट्रोमा सेंटर देखा जहां मरीजों की भीड़ लगी मिली। सरहदी गांव दबड़ी से आये मोहम्मद खान ने बताया की काफी समय से चिकित्सक को चेक करवाने हेतू खडे है।चिकित्सको की कुर्सी खाली पड़ी है, अब इस चिलचिलाती गर्मी में कहाँ जाये।
संवाददाता द्वारा पूरी घटना की जानकारी उच्च अधिकारीयों को दी गई। उसके बाद कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सी एल डबरिया ट्रोमा सेंटर पहुंचे और चिकित्स्कों को नदारद देख कार्यवाही करने का हवाला दिया। उसके पश्चात् चिकित्स्कों द्वारा मरीजों को चेक करना शुरू किया गया। कुछ समय के पश्चात् नदारद चिकित्सक बाहर आकर पार्किंग एरिया में खडे संवाददाता से झगड़ा करने लगे कि हमारी शिकायत क्यों की है हम तुम्हे देख लेंगे।
जवाहर चिकित्सालय की यह स्थिति
नित्य प्रति देखी जा सकती है मरीज लाचार कुछ कह नही सकते संवाददाता द्वारा जनहित में उनके कर्तव्य हेतू उच्च अधिकारीयों को सूचना दी तो संवाददाता को देख लेने की धमकी दे डाली।
जैसलमेर यात्रा पर आने वाले वर्तमान सरकार के प्रभारी सचिव श्रीमती गायत्री राठौर , संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा द्वारा पिछले दिनों जवाहर चिकित्सालय का दौरा करके आला अधिकारी को माकूल व्यवस्था हेतू हिदायत दी थी फिर भी चिकित्स्कों की दादागिरी बरकरार देखी गई।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर