इजराइल और हमास के बीच बीते कई महीनों से जंग जारी है। इस जंग में अब तक ना जानें कितने मासूम लोगों की जान चली गई है। इस जंग में बूढ़े, जवान और बच्चे से लेकर ना जानें कितने लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। हाल ही में इजराइली सेना ने गाजा के बाद राफा के रिफ्यूजी कैंप पर अटैक किया है। इस हमले में 45 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। इस हमले कि निंदा पूरा विश्व कर रहा है। राफा पर अटैक के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है जिसे शायद आपने भी देखा होगा।
#RafafOnFıre
Right Wing trolls in India are attacking Rohit Sharma's wife Ritika Sajdeh for supporting the People of Palestine. But wait… pic.twitter.com/k16U0M3kgC
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) May 28, 2024
दरअसल, सोशल मीडिया पर ‘All Eyes On Rafah’ ट्रेंड हो रहा है। इस स्लोगन के जरिए आम लोगों से लेकर दिग्गज हस्तियां तक गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनियों के सपोर्ट में उतरकर आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के जिन बॉलीवुड सितारों ने अपना समर्थन दिखाया है, इनमें आलिया भट्ट,प्रियंका चोपड़ा,स्वरा भास्कर,ऋचा चड्ढा,तृप्ति डिमरी सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, रश्मिका मंदाना, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान, पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा, अथिया शेट्टी शामिल है। इन सितारों ने अपने इंस्टग्राम स्टोरीज पर ‘ऑल आईज ऑन राफा’ पोस्ट किया है। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका साजदेह और इरफान पठान जैसे कई और फेमस लोगों ने भी ‘ऑल आईज ऑन राफा’ स्टोरी पोस्ट किया है।
All Eyes on Rafah का मतलब क्या है?
इस वक्त पूरी दुनिया की निगाहें इजराइल और फिलिस्तीन पर टिकी हुई हैं। बीते कई महीनों इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध की वजह से करीब 14 लाख गाजावासी फिलहाल राफा के रिफ्यूजी कैंप में शरण लिए हुए हैं। इस बड़ी आबादी के बावजूद इजराइल वहां हमले कर रहा है। हाल ही में इजराइली हवाई हमले में 45 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। इसी के बाद ‘All eyes on Rafah’ स्लोगन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।