बाड़मेर। जिले के प्रभारी सचिव श्री सुबीर कुमार ने बुधवार को सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली। उन्होने कहा कि भीषण गर्मी के मद्देनज़र वर्तमान परिपेक्ष्य में पानी-बिजली आपूर्ति एवं स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित विभागों की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इसे समझते हुए सभी अधिकारी एवं कार्मिक सेवाभाव, निष्पक्षता और ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करें।
पानी-बिजली की सप्लाई की निगरानी हेतु नीचे के स्तर तक टीमें गठित कर और क्षेत्र बांट कर निगरानी की जाए। आगामी 15 दिन तक अधिकारी प्रतिदिन धरातल पर औचक निरीक्षण कर पानी-बिजली की सप्लाई और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर नज़र रखें।
विद्युत विभाग द्वारा उत्कृष्ट सूचना तंत्र विकसित कर ट्रिपिंग होने पर कम से कम समय में विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए। पानी संग्रहण एवं वितरण हेतु निर्मित संरचनाओं की उपयुक्त साफ सफाई एवं रखरखाव किया जाए। उन्होंने कहा कि रात्रि चौपाल में जिला प्रशासन के सभी अधिकारी प्रभावी जनसुनवाई कर आमजन को राहत देने का कार्य करें। जिले में अवैध खनन, मादक पदार्थों की तस्करी, महिलाओं के विरुद्ध अपराध की सख्ती से रोकथाम की जाए।
भीषण गर्मी में आमजन को मिले पानी की सुचारू आपूर्ति
प्रभारी सचिव ने कहा कि बढ़ते तापमान और हीटवेव को देखते हुए आमजन को पानी की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस हेतु सभी संबंधित विभाग आपस में अच्छा समन्वय रखें। प्रतिदिन धरातल पर औचक निरीक्षण कर स्थिति की गहन मॉनिटरिंग की जाए। आवश्यकतानुसार जल परिवहन किया जाए ताकि दूरदराज के क्षेत्र में बसे गांवों-ढाणियों में भी पानी की किल्लत न हो।
उन्होने कहा कि पानी चोरी की घटनाओं की प्रभावी रोकथाम की जाए। इस तरह की घटनाओं में लिप्त तत्वों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। बैठक में बताया गया कि ज़िले को विभिन्न जोन में विभाजित कर पानी की समुचित सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है।
आवश्यकता अनुसार जल परिवहन करवाया जा रहा है। कुल 578 गांवों और ढाणियों में जल परिवहन करवाया जा रहा है। जीपीएस के माध्यम से टैंकर्स की ट्रैकिंग भी की जा रही है। ज़िले में संचालित पेयजल परियोजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर हर घर नल से जल पहुंचाने हेतु नए कनेक्शन प्राथमिकता से दिए जा रहे हैं।
बिजली की निर्बाध सप्लाई हो सुनिश्चित
जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि भीषण तापमान को देखते हुए बिजली की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि आमजन को दिक्कत ना हो। गर्मी के कारण अचानक बढ़े लोड से आई दिक्कतों के निवारण हेतु उत्कृष्ट प्रबंधन किया जाए। ट्रिपिंग की शिकायतें प्राप्त होने पर समयबद्ध रूप से कार्रवाई करके तुरंत विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए। विद्युत आपूर्ति हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम 24 घंटे क्रियाशील रहे।
उन्होंने कहा कि बिजली चोरी के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए। अवैध ट्रांसफार्मर द्वारा बिजली चोरी करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। विद्युत विभाग के कर्मचारी धरातल पर निरंतर मॉनिटरिंग करें। बैठक में बताया गया कि पेयजल योजनाओं के लिए विद्युत् विभाग द्वारा 301 नए कनेक्शन जारी किए गए हैं और बाकी लंबित आवेदनों पर भी प्राथमिकता से कार्रवाई की जा रही है।
आमजन को मिले उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं
प्रभारी सचिव ने कहा कि अस्पतालों में हीटवेव से बचाव हेतु पर्याप्त इंतजाम हो। लू तापघात के मरीजों के उपचार हेतु दवाईयों, जांचों सहित सभी चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी चिकित्सा संस्थान में डॉक्टरों के स्वीकृत पद रिक्त ना रहे।
मरीजों की सुविधा हेतु पर्याप्त कूलिंग की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव हेतु पर्याप्त प्रबंधन पहले ही कर लिए जाएं। पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस का संचालन किया जाए। साथ ही उन्होंने उत्पादों में मिलावट के विरुद्ध भी कड़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।
ई फाइलिंग का हो प्रभावी क्रियान्वयन, औसत निस्तारण अवधि को करें कम
जिला प्रभारी सचिव ने जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में ई-फाइलिंग प्रणाली से कामकाज के निष्पादन हेतु दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग ई-फाइलिंग का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। फाइलों के औसत निस्तारण समय में कमी लाएं ताकि आमजन के कार्य जल्द से जल्द हो सके।
तस्करी, अवैध खनन, महिला अपराध के मामलों में हो प्रभावी कार्रवाई
जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि ज़िले में कानून व्यवस्था का उत्कृष्ट संधारण सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम पर विशेष ध्यान दें। ऐसे मामलों में संवेदनशीलता दिखाते हुए प्रभावी कार्रवाई कर न्याय सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी गहन चिंता का विषय है। तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए।
आवश्यकता पड़ने पर संपत्ति की ज़ब्ती की जाए। बिक्री बिंदुओं को चिन्हित कर प्रभावी मॉनिटरिंग के माध्यम से तस्करी पर रोक लगाई जाए। साथ ही उन्होंने अवैध खनन में लिप्त तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अवैध खनन में प्रयुक्त होने वाली भारी मशीनरी को ज़ब्त किया जाए। जुआ करवाने वाले तत्वों और निर्धारित समय के बाद खुली रहने वाली शराब की दुकानों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाए।
रात्रि चौपाल के माध्यम से आमजन की समस्याओं का हो समाधान
जिला प्रभारी सचिव ने कहा की आमजन की समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान हेतु रात्रि चौपाल आयोजित किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी इनका सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। अधिक से अधिक रात्रि चौपाल आयोजित की जाए तथा इनके माध्यम से अधिकारी आमजन की परिवेदनाओं का संतुष्टिजनक समाधान करें।
पशु पक्षियों को भी भीषण गर्मी से राहत देने हेतु करें काम
जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि भीषण गर्मी के मद्देनजर पशु-पक्षियों को राहत देने हेतु भी जिला प्रशासन कार्य करें। इसमें समाजसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए। पशुओं की खाली पड़ी खेलियों को भरवाया जाए। गौशालाओं में पानी और चारे का पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पक्षियों के लिए परिंडे लगाए जाएं। पशु रोगों की रोकथाम हेतु आपातकालीन औषधियों का आवश्यकतानुसार वितरण किया जाए।
सभी तहसीलों में किया जाए सघन वृक्षारोपण
जिला प्रभारी प्रभावी सचिव ने कहा की वृक्षारोपण अभियान चलाकर ज़िले की प्रत्येक तहसील में सघन वनक्षेत्र विकसित करने के कार्य शुरू किए जाएं। पौधे लगाने के साथ उनकी सुरक्षा एवं संवर्धन सुनिश्चित किया जाए। नरेगा के माध्यम से वृक्षारोपण शुरू किया जाए तथा इसमें मियावाकी तकनीक का उपयोग कर इसे और प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को वृक्षारोपण एवं पर्यावरण हेतु जागरूक करने हेतु रचनात्मक तरीके से इन्हे स्कूलों में प्रचारित किया जाए।
जिला कलेक्टर निशांत जैन ने कहा कि जिला प्रभारी सचिव के निर्देशानुसार जिला प्रशासन भीषण गर्मी जनित परिस्थितियों से आमजन के बचाव हेतु प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। साथ ही ई फाइलिंग का प्रभावी क्रियान्वयन भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलानीचामी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता विपिन जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संजीव मित्तल, जोधपुर डिस्कॉम के बाड़मेर वृत्त के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार मीणा, सभी उपखंड एवं तहसील अधिकारीयों सहित सभी विभागों के आला अधिकारी वीसी एवं अन्य माध्यमों से उपस्थित रहे।
रिपोर्ट ठाकराराम मेघवाल बाड़मेर