
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। सरफराज खान ने इसी सीरीज में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था। सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला था।
आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाल मचाने वाले सरफराज खान को अब लगभग 2 महीने तक क्रिकेट से दूर रहना होगा।
भारत में जब अगले दो महीने तक आईपीएल 2024 टूर्नामेंट खेला जाएगा तो उस दौरान युवा बल्लेबाज सरफराज को खाली समय बिताना होगा। पिछले साल दिसंबर महीने में हुई आईपीएल 2024 की नीलामी में सरफराज खान को कोई खरीददार नहीं मिला था। सरफराज खान को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2024 से पहले रिलीज कर दिया था।
नए सीजन में नहीं मिला कोई खरीददार, रॉयल चैलेंजर्स से 2015 में की थी शुरुआत
आईपीएल 2024 की नीलामी में सरफराज खान को 20 लाख के बेस प्राइस होने के बावजूद किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था। सरफराज खान ने 8 साल में सिर्फ 50 आईपीएल मैच खेले हैं। सरफराज खान ने साल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी।
सरफराज खान 2015 से लेकर 2018 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा रहे थे। सरफराज खान इसके बाद 2019 से 2021 तक पंजाब किंग्स के लिए खेले। सरफराज खान 2022 से 2023 तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल खेले। खान ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 10 मैचों में सिर्फ 144 रन बना पाए।
वहीं सरफराज को इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया। सरफराज खान ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की पांच पारियों में 50 की औसत से 200 रन बनाए हैं। सरफराज खान ने इस दौरान तीन अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान सरफराज खान का बेस्ट स्कोर नाबाद 68 रन रहा है।
पिछले साल हुई आईपीएल 2024 की नीलामी में सरफराज को कोई खरीददार नहीं मिला था। आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। ऐसे में सरफराज खान को अब लगभग 2 महीने तक क्रिकेट से दूर रहना होगा।