श्री सत्ताविया पारा क्षत्रिय घांची समाज सेवा संस्था बांकली के तत्वावधान में आयाेजित हाेने वाले घांची समाज के तीसरे सामूहिक विवाह आयाेजन की तैयारियाें काे लेकर रविवार काे नगर के नदी ढलान स्थित आनंद पूर्णानंद बालिका विद्यापीठ छात्रावास संस्थान परिसर में श्री क्षत्रिय घांची समाज सामूहिक विवाह सेवा संस्थान की बैठक अध्यक्ष भंवर परमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में सामूहिक विवाह संबंधित कई आवश्यक निर्णय लिए गए। संस्थान सचिव हीरालाल भाटी ने बताया कि आगामी 22 अप्रैल काे समाज का तीसरा सामूहिक विवाह आनंद पूर्णानंद बालिका विद्यापीठ छात्रावास सुमेरपुर में आयाेजित हाेगा।
उन्हाेंने बताया कि बैठक में सामूहिक विवाह में विवाह योग्य जोड़ों के नाम लिखे जाने काे लेकर सर्वसम्मति से कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। सामूहिक विवाह में व्यवस्थाओं के लिए बाेलियां भामाशाहाें ने अपने नाम करवाई।
उन्हाेंने बताया कि सामूहिक विवाह में पूर्व में निर्धारित नियम व शर्ते यथावत लागू रहेगी। बैठक में काेषाध्यक्ष छगनलाल साेलंकी शिवगंज, मूलाराम परमार शिवगंज सहित बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्धजन माैजूद रहे।
व्यवस्थाओं के लिए बाेलियों
इस अवसर पर सामूहिक विवाह की व्यवस्थाओ के लिए बाेलियों पर चर्चा की गई। जिसमें गणेश स्थापना, भाेजन पेयजल, टेंट, लाइट डेकाेरेशन व माइक, भामाशाहाें के स्वागत के लिए चुंदड़ी-साफा व माला, फाेटाेग्राफी व वीडियाेग्राफी, प्रचार-प्रसार के लिए विज्ञापन, घाेड़ा, रथ आदि व्यवस्थाओं के लिए बाेलियां बाेली गई। बैठक में जाेड़ाे की संख्या बढ़ाने पर आगामी 20 मार्च काे तिथि निर्धारित की गई है, जिसमें आने वाले जाेड़ाें के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।
जाेड़े बढ़ाने के लिए कमेटी का गठन
बैठक में सामूहिक विवाह में जाेड़े बढ़ाने काे लेकर चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्मति से जाेड़े बढ़ाने के लिए कमेटी का गठन किया गया। कमेटी संयाेजक का प्रभार मांगीलाल बाेराणा छावणी काे दिया गया, जाे अलग-अलग गांव से समाजजन की कमेटी बनाकर गांव-गांव जाएंगे व जाेड़े बढ़ाए जाएंगे।