जैसलमेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बुनकर द्वारा मंगलवार को जैसलमेर शहरी क्षेत्र के गफूर भट्टा, रेवतसिंह की ढाणी व बबर मगरा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिरो का आकस्मिक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया , डॉ बुनकर द्वारा विभागीय कार्मिकों से लू – तापघात को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सा संस्थान पर की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने वार्डो में लगे कूलरो में व संस्थान पर पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा प्रदान की जाने वाली मातृ एवम् शिशु स्वास्थ्य सेवाओ , मौसमी बीमारियों की रोकथाम, हेड काउंट सर्वे अंतर्गत संपादित गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, निरीक्षण के दौरान चिकित्सा व्यवस्थाएं माकूल पाई गई।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर