सोजत रोड कस्बे में ताराबाई देसाई चैरिटेबल ट्रस्ट जोधपुर व जिला अंधता निवारण समिति पाली के सहयोग से बुधवार को रामदेव वाटिका सोजत रोड में नेत्र जांच शिविर का आयोजन प्रातः 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक होगा।
शिविर में ताराबाई देसाई नेत्र चिकित्सालय जोधपुर के वरिष्ठ नेत्र सहायक द्वारा मोतियाबिंद की जांच की जाएगी एवं सभी मोतियाबिंद रोगियों को निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण आपरेशन के लिए बस द्वारा ताराबाई देसाई नेत्र चिकित्सालय जोधपुर ले जाया जाएगा ऑपरेशन डॉक्टर संजीव देसाई एवं डॉ राजीव देसाई द्वारा किए जाएंगे।
शिविर में जापानी कंप्यूटर मशीन द्वारा आंखों की जांच कर जरूरतमंद व्यक्तियों को चश्मे भी निशुल्क दिए जाएंगे शिविर को लेकर सोजत उपखंड पत्रकार संघ व श्री नाकोड़ा ऑप्टिशियन सोजत रोड , सहित उपखंड पत्रकार संघ के अध्यक्ष अशोकखींची, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ,सचिव बाबूलाल पंवार कोषाध्यक्ष जयनारायण सिंह टाक, सहित सदस्य तैयारीयों में जुटे हुए हैं।
रिपोर्ट: बाबूलाल पंवार, सोजत रोड