सायला। कस्बे के तहसील परिसर में बुधवार को राजस्व विभाग, रक्त सेवादल संस्थान एवं भारत विकास परिषद शाखा सायला के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय विशाल स्वैच्छिक रक्तदान एवं रक्त जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का उपखण्ड अधिकारी ताराचंद वेंकट, तहसीलदार हीरसिंह चारण, सायला नायब तहसीलदार श्रीमती लक्ष्मी, जीवाणा नायब तहसीदार हुकमसिंह के आतिथ्य में भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
इस असवर पर उपखण्ड अधिकारी वेंकट ने रक्तदान का महत्व बताते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगो को रक्तदान करने की अपील की। तहसीलदार चारण ने रक्तदान से जुडी भ्रांतियों को दूर करते हुए युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
शिविर में क्षेत्रभर के गांवों से लोगों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। रक्त सेवादल संस्थान के सचिव नवनीत दवे ने बताया कि शिविर में 70 यूनिट रक्तदान हुआ। जबकि 200 व्यक्तियों ने निःशुल्क रक्त जांच करवाई। रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को अतिथियों के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश की जयंती की पूर्व संध्या पर भाविप एवं रक्त सेवादल संस्थान द्वारा एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत रक्तवीरों को एक-एक पौधा भेंट किया गया। साथ ही बारिश के मौसम में सार्वजनिक स्थलों, मंदिर, मुक्तिधाम, गोचर, ओरण, पार्क, खेतों की मेड आदि पर पौधरोपण करने का संदेश दिया। शिविर में जालोर से डॉ. कौशिक परिहार, कृष्ण कुमार, राजेश कुमार, लक्ष्मणराम, उकाराम, दाडमाराम, भरत कुमार ने सेवाएं दी।
इस दौरान समाजसेवी विक्रमसिंह दहिया, डॉ. भीमनाथ गोस्वामी, डॉ. अनिल, डॉ. रामसिंह राजपुरोहित, डॉ. मितुल मिण्डा, मेल नर्स रतनसिंह राठौड, नर्सिंग ऑफिसर चंपालाल जोशी, भीमाराम चौधरी, ऑफिस कानूनगो नारायणदान, भू.अ. निरीक्षक गलबाराम, नैनसिंह, पटवार संघ जिलाध्यक्ष महेन्द्रसिंह चंपावत, पटवारी रविन्द्रसिंह चौराऊ, आसकरणसिंह भाटी, देरावरसिंह, ज्ञानसिंह, हरदानाराम देवासी, श्रीमती परमेश्वरी, जसाराम, उमाराम, सुरेश कुमार, दिनेश सोलंकी, कनिष्ठ लिपिक विजय नागर,
संगीता कंवर, मुराद मेहर, विजयसिंह राव, भाविप अध्यक्ष हनुवंतसिंह राजपुरोहित, नारायणलाल विश्वकर्मा, धनसिंह ओटवाला, एडवोकेट प्रवीणसिंह राजपुरोहित, एडवोकेट मुकेश वैष्णव, श्रवण्सिंह राजपुरोहित, महेन्द्र मेवाडा, भैरगिरी, ग्राम विकास अधिकारी मनमोहन प्रजापत, कुन्दनसिंह, रक्त सेवादल संस्थान अध्यक्ष विक्रम त्रिवेदी, अशोक अग्रवाल, दुर्गेश घांची, कुईयालाल जीनगर, विपुल, चेतन छीपा, नरेश सुथार, कौशिक, कल्पेश, मनीषा, कविता, संदीप, विकास, भीनमाल से सतीश सेन, सुरेश नामा, अश्विन सोनी, कांस्टेबल महेश लीलावत, कैलाश राणा, दूदाराम, दाडमाराम, भंवर सुथार समेत बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मुकेश वैष्णव सायला (जालोर)