
Barmer। विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गुरूवार (5 जून, 2025) को प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत (Joraram Kumawat) और चौहटन विधायक आदुराम मेघवाल (Aduram Meghwal) ने प्रभारी सचिव सुबीर कुमार (Subir Kumar) के साथ मिलकर मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर टीना डाबी, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया।
जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि गंगा जल संरक्षण अभियान के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर आज प्रातः 7 बजे मल्लीनाथ सर्किल से जसदेर तालाब तक पर्यावरण संरक्षण के लिए मैराथन का आयोजन किया गया। इसके उपरांत प्रातः 8 बजे जसदेर तालाब परिसर में वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान विभिन्न जन प्रतिनिधिगण ,प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक शाामिल हुऐ।
कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि प्रदेश में भूजल स्तर बढ़ाने तथा जल संचयन के प्रमुख उद्देश्यों के दृष्टिगत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर 5 से 20 जून तक वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान चलाया जा रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा के शुभ संयोग पर गुरूवार से इस अभियान की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत हमारी गौरवशाली संस्कृति में निहित पर्यावरण संरक्षण के पुनीत कार्यों का व्यापक रूप से आयोजन किया।
साथ ही आमजन को पर्यावरण की महत्ता के प्रति जागरूक जागरूक किया गया। अभियान जन आंदोलन बनाने सभी की आगे आकर सहयोग करना चाहिए। कलेक्टर टीना डाबी के मुताबिक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप हर गांव और हर व्यक्ति को अभियान से जोड़ते हुए इसे जन आंदोलन का स्वरूप देने का प्रयास हम आप करेंगे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल