
Bhinmal। राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण व अधिक बारिश को लेकर प्रारंभ वंदे गंगा अभियान के तहत उपखंड प्रशासन द्वारा 5 से 20 जून तक हरित भीनमाल अभियान का शुभारंभ गुरुवार को एसडीएम आईएएस अधिकारी मोहित कासनियां (Mohit Kasaniyan) की मौजूदगी में पौधारोपण कर किया गया। इस दौरान समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण व संरक्षण करने की शपथ लेकर पुनीत कार्य में भागीदार बनने का संकल्प लिया।
राज्य सरकार आदेशानुसार गत दिनों एसडीएम मोहित कासनियां की मौजूदगी में आयोजित उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक में समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण व अधिक बारिश के लिए कम से कम ढाई फिट या उससे अधिक लंबाई के पांच या उससे अधिक पौधे लगाकर संरक्षण का निर्णय लिया गया था।जिसकी शुरुआत गुरुवार को की गई।
एसडीएम मोहित कासनियां ने बताया कि भीनमाल नगरपालिका सहित उपखंड क्षेत्र के विभिन्न विभागों में कार्यरत समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पांच या उससे अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण किया जाए,तो करीब 1700 से अधिक पौधे लगाए जा सकते हैं। इसी प्रकार भीनमाल नगरपालिका की आबादी करीब साठ हजार की आबादी हैं,यदि एक सदस्य एक वर्ष में एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करता है तो,एक वर्ष में साठ हजार पौधे पैड के रूप में भीनमाल नगरपालिका की कायाकल्प कर सकते हैं।
कासनियां ने अभियान को सफल बनाने के लिए नगर सहित उपखंड क्षेत्रवासियों,स्वय सेवी,धार्मिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को आगामी 20 जून तक आयोजित पुनीत कार्य में भागीदार बनने की अपील की है।एसडीएम ने पौधारोपण का एक फोटो एसडीएम कार्यालय में भेजने का आह्वान किया है।
रिपोर्ट – परबतसिंह राव