
पाली। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) ने कांग्रेस (Congress) सरकार पर प्रदेश में बजरी माफिया को पनपाने का आरोप लगाया। राठौड़ ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासनकाल में अवैध बजरी खनन का श्रीगणेश हुआ और माफिया इसे व्यवसाय बना चुके थे। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने ठेके देकर इस पर नियंत्रण की कोशिश की है और अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।
ड्रग्स के बढ़ते कारोबार को लेकर राठौड़ ने कहा कि पंजाब और श्रीगंगानगर से स्मैक-एमडी जैसे नशों के प्रदेश में फैलने पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई के बावजूद यह कारोबार खत्म नहीं हो रहा, क्योंकि “जादू के डंडे से काम नहीं होता, मेहनत से काम होता है।” उन्होंने नकली खाद और अवैध बजरी पर रोक लगाना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता बताते हुए, अपने मंत्रियों को खुद मौके पर जाकर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
राठौड़ ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद के पीए शकूर खान के जासूसी मामले का भी उल्लेख किया, जो 15 साल में सात बार पाकिस्तान गया और दुश्मन देश को सूचनाएं पहुंचाई। उन्होंने पूर्व मंत्री से जांच में सहयोग करने की अपील की, वरना उन्हें भी दोषी माना जाएगा।
पाली के रोहट क्षेत्र में पेयजल समस्या पर उन्होंने कहा कि सरकार अलर्ट मोड पर है और जरूरत पड़ने पर टैंकर से भी पानी पहुंचाया जाएगा। मदन राठौड़ ने साफ कहा कि अवैध बजरी, नशा और नकली खाद के खिलाफ कार्रवाई सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी