भीलवाड़ा। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा द्वारा शुक्रवार को हिटवेव से बचाव हेतु पहल करते जिला प्रसाशन एवं जिला स्वास्थ्य समिति की अपील पर संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा रेलवे स्टेशन पर 300 लीटर ओरेंज ग्लूकोन डी युक्त शर्बत पानी पिलाकर रेल यात्रियों को गर्मी से बचाव के लिए जागरूक किया गया। फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि संस्थान द्वारा भीषण गर्मी में शहर में रोजाना अलग अलग स्थानों पर शीतल पेय पदार्थों का वितरण किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज सदस्यों ने रेलवे स्टेशन पहुचकर उदयपुर हरिद्वार एवं उदयपुर जयपुर ट्रैन में यात्रा कर रहे यात्रियों को ओरेंज ग्लूकोन डी युक्त शर्बत पानी वितरित किया गया। संस्थान द्वारा किये गए कार्यो की यात्रियों ने सराहना की। संस्थान द्वारा इसी कड़ी में छाछ, कोड ड्रिंक्स, केरी पानी आदि का वितरण आगामी दिनों में नो तपा के दौरान किया जाएगा ताकि आमजन का भीषण गर्मी में लू से बचाव हो सके।
संस्थान द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मिनरल वाटर कैंपर शुद्ध एवं शीतल जल सेवा प्रतिदिन उपलब्ध कराई जा रही है ताकि राहगीरों को भीषण गर्मी में शीतल जल उपलब्ध हो सके। रेलवे स्टेशन पर शीतल पेय वितरण कार्यक्रम में संस्थान के हेमन्त गर्ग, नर्सिंग बावरी सहित कई सदस्यों ने सहयोग प्रदान कर यात्रियों को शीतल पेय वितरण किया।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा