जैसलमेर। फिरोजपुर लोकसभा की आबोर शहर मे भाजपा के उमीदवार राणा गुरमितसिंह सोढी की जनसभा मे राजस्थान के लोकप्रिय यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मंच पर चुनावी चर्चा के दौरान जिला मंत्री कँवराजसिंह चौहान के नेतत्व मे कई कार्यकर्त्ता मिले।
चौहान ने जैसलमेर जिले की समस्याओ के बारे मे अवगत कराया बिजली और पानी की विकट जन समस्यों के बारे मे विस्तार से बताया और मुख्यमंत्री ने गर्मियों के समय को देखते तुरंत सुचारु व्यस्था करने हेतू संबंधित अधिकारिओ को निर्देशित किया। चोहान के साथ मे बाल भारतीमहाराज गज़रूपसागर के मठाधिस, जगदीश प्रजापत, नारायण माली,जगदीश कनोई रामसिंह मोकला आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर