जालोर।
स्वर्णगिरी दुर्ग पर स्थित जलंधरनाथ महादेव मंदिर के शिखर पर बुधवार को
भजन संध्या का आयोजन कर गुरुवार सुबह धवजारोहण किया गया। कार्यक्रम सिरे
मंदिर महंत गंगानाथ महाराज के सानिध्य व नाथजी के भक्तो की देखरेख मंे
सम्पन्न हुआ। व्यवस्थापक पारस परमार ने बताया कि मंदिर के वार्षिक
ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर बुधवार रात्री स्वर लेहरी भजन गायक जोगभारती
एंड पार्टी द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी गई। प्रवक्ता मयंक देवडा ने
जानकारी दी कि गुरुवार को सुबह शुभमुहुर्त में मंदिर शिखर पर गणपतसिंह राव
द्वारा ध्वजा चढाई गई। उसके बाद श्रद्धालुओ के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन
किया गया। इस दौरान भक्तो ने जलंधरनाथ महादेव के दर्शन किये और महंत
गंगानाथ महाराज का आर्शीवाद लिया। कार्यक्रम के दौरान मीठालाल दर्जी,
खसाराम माली, ओबाराम देवासी, कनिष्क चौधरी, फुटरमल शर्मा, हीरालाल परमार,
सुरेन्द्रसिंह, राणसिंह भायल, प्रकाशनारायण, रमेश लौहार, सुरेश परिहार,
चंपालाल सुथार, गजाराम देवासी समेत नाथजी के भक्त मौजूद रहे।
Leave a comment