आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल केस में सोमवार (13 मई) की घटना का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो मुख्यमंत्री आवास के अंदर का बताया जा रहा है। हालांकि, जागरूक टाइम्स इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लिया है।
The video of Swati Maliwal having an argument with security after the assault.
She can be heard saying that she has called the police… pic.twitter.com/E5xWbYuY4v
— Mr Sinha (Modi's family) (@MrSinha_) May 17, 2024
वीडियो में दिख रहा है कि स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री आवास के अंदर बैठी है। कुछ कर्मचारी मालीवाल को बाहर जाने को कहते हैं। इस दौरान वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को अपशब्द भी बोल रही है। वीडियो में स्वाति मालीवाल कह रही हैं कि आज मैं इन सब लोगों को बताऊंगी। जो करना है करो। तुम्हारी भी नौकरी खाऊंगी। वीडियो में वहां मौजूद कर्मचारी स्वाति मालीवाल से अनुरोध करते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दे कि स्वाति मालीवाल 13 मई, 2024 को मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं थीं। इस दौरान मालीवाल ने विभव कुमार पर मारपीट करने और अभद्रता के आरोप लगाए थे। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को कॉल किया था। इसके बाद पुलिस ने स्वाति से संपर्क साधा और गुरुवार (16 मई) को उनका बयान दर्ज किया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 506, 509 और 323 के तहत एफआईआर दर्ज किया है। वही, अब पुलिस विभव कुमार के तलाश में जुट गई है।
स्वाति मालीवाल का सोशल मीडिया पोस्ट
वीडियो सामने आने के बाद स्वाति मालीवाल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, ”हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सबके सामने होगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।”
हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 17, 2024