जैसलमेर। जैसलमेर विकास एवं विचार मंच संस्थान द्वारा आगामी वैशाखी पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय वैशाखी तीर्थ पर आयोजित होने वाले मेले को ध्यान में रखते हुए वहाँ व्यवस्थाओं में सुधार करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।
संस्थान के सचिव राजेंद्र अवस्थी ने बताया कि अध्यक्ष भंवरलाल बल्लाणी के नेतृत्व में शिष्ट मंडल ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर स्थानीय वैशाखी तीर्थ स्थल पर भरने वाले मेले के अवसर पर संपूर्ण मेला परिसर, भूतेश्वर महादेव मंदिर एवं आसपास के स्थलों के साथ वहां स्थित प्राचीन कुंडों की साफ सफाई एवं प्राचीन कुंडों को स्वच्छ जल से मेले से पूर्व भरने की मांग की।
गौरतलब है कि वैशाखी तीर्थ की महिमा प्राचीन काल से है एवं पूर्व में यहां सरस्वती नदी का जल प्राकृतिक रुप से कुंडों में भरा रहता था। स्थानीय लोगों के लिए इस स्थल की महिमा गंगा के सदृश पवित्र भाव से होने के कारण सदियों से वैशाख मास की पूर्णिमा को यहां मेला भरता है। जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा अन्य राज्यों से भी लोग यहां आते हैं।
इसी को देखते हुए संस्थान ने संपूर्ण मेला परिसर में व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने एवं मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए ज्ञापन दिया है। ज्ञापन देते समय शिष्ट मंडल में उपाध्यक्ष महेश वासु, कोषाध्यक्ष मनोज आर भाटिया, प्रचार मंत्री महेश भूतड़ा एवं अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा