समीपवर्ती सिलदर गांव में राजपुरोहित समाज की चार दिवसीय मोटा परगना नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता व स्नेह मिलन समारोह का समापन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी व जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित की उपस्थित में हुआ। समापन समारोह के दौरान अतिथियों के खेल मैदान में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। वही प्रतियोगिता में विजेता जसवंतपुरा जागीरदार व उपविजेता मेर मांडवाडा टीम को पुरस्कार देकर सम्मान किया गया।
चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता में सहयोग देने वाले भामाशाह का भी मोमेंटो व साफा पहनाकर कमेटी सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। समापन समारोह में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने राजपुरोहित समाज द्वारा आयोजित नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता कार्यक्रम के सुन्दर आयोजन को लेकर खुशी जाहिर की और आगे भी इस तरह के आयोजन करने की बात कही।
वही, कार्यक्रम को लेकर समाज के लोगों द्वारा खेल मैदान में दो कमरों की मांग रखी। जिस पर राज्य मंत्री ओटाराम ने इस समस्या का समाधान जल्द करवाने की बात कही। जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया कि खेल मैदान में जो भी खिलाड़ी खेलने के लिए पहुंचे हैं उसके साथ ये एक स्नेह मिलन कार्यक्रम भी है।
जिसमें हिस्सा लेने के लिए पूरे परगना के सभी खेल प्रेमी पहुंचे हैं। लेकिन खेलने के साथ अपना सर्वांगीण विकास कैसे हो सके उसके को लेकर भी विचार करना चाहिए साथ ही खेल के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी कैसे आगे बढ़े उसको लेकर भी विचार करना जरूरी है।
जसवंतपुरा जागीदार ने जीता फाइनल का खिताब
सिलदर में आयोजित राजपुरोहित समाज मोटा परगना नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन रोमांचक मैच खेले गए। जिसमें पहला सेमीफाइनल सिलदर व जसवंतपुरा के बीच खेला गया। जिसमें जसवंतपुरा ने मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। वही, दूसरा सेमीफाइनल मैच गोलाना व मेर मांडवाडा के बीच खेला गया। जिसमें मेर मांडवाडा ने मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।
जिसके बाद फाइनल मैच जसवंतपुरा जागीरदार व आशापुरा वॉरियर्स मेर मांडवाडा के बीच आयोजित हुआ। जिसमें जसवंतपुरा जागीरदार ने फाइनल का खिताब जीता। प्रतियोगिता में बेस्ट बॉलर दिलीप सीलदर, सेमी फाइनल बेस्ट बेस्टमेन राज जसवंतपुरा, मेन ऑफ द सिरिज राज जसवंतपुरा रहे।
ये रहे अतिथि मौजूद
इस दौरान भरत राजपुरोहित, मोटा मगरा अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य सिरोही किरण राजपुरोहित, शांतिलाल सरपंच हालीवाडा, कानाजी पुरोहित, उनाजी पुरोहित, मुकाजी पुरोहित, रेखादेवी पुरोहित भी बतौर अतिथि उपस्थित रही।