
जपानी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मित्सुबिशी मोटर्स भारत के कार सेल्स बिजनेस में एंट्री ले सकती है। निक्केई एशिया की एक खबर के मुताबिक, कंपनी दक्षिण एशियाई देशों में कार डीलरशिप ऑपरेट करने वाली कंपनी टीवीएस मोबिलिटी में 30% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते के तहत TVS मोबिलिटी भारत में कार सेल्स बिजनेस को बंद कर देगी। इस डील के तहत मित्सुबिशी 33 मिलियन डॉलर से 66 मिलियन डॉलर (करीब 273 करोड़ रुपए से 547 करोड़ रुपए) का निवेश कर सकती है।
TVS मोबिलिटी के 150 मौजूदा आउटलेट्स का इस्तेमाल करते हुए मित्सुबिशी हर कार ब्रांड के लिए डेडिकेटेड शोरूम बनाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी शुरुआत में होंडा की कारों की बिक्री बढ़ाने पर जोर देगी। मित्सुबिशी कार ब्रांडों और मॉडलों की रेंज बढ़ाने के लिए जापानी व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स के साथ चर्चा भी करेगी।