बाड़मेर जिले की सदर पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 27 लाख रुपए के डोडा पोस्त जब्त किए हैं। घर के झोपड़े में छिपाए नौ प्लास्टिक के ब्लैक कट्टों में 178 किलोग्राम डोडा-पोस्त बरामद किए हे। वहीं आरोपी पुलिस के आने से पहले ही भागने में सफल रहा।
पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राणीगांव कल्ला में अवैध डोडा-पोस्त की सप्लाई की जा रही है। इस पर सदर थानाधिकारी किशनसिंह के नेतृत्व में टीम ने जुंजाराम पुत्र जोगाराम निवासी राणीगांव कल्ला के घर पर दबिश दी।
घर के पीछे बने बाड़े में छिपाए नौ प्लास्टिक कट्टे मिले। लेकिन पुलिस के दबिश देने से पहले ही आरोपी जुंजाराम फरार हो गया था।
पुलिस ने प्लास्टिक कट्टों में 178 किलो डोडा-पोस्त जब्त किए। वहीं, पुलिस टीम ने आरोपी की आसपास के इलाकों में तलाश की लेकिन आरोपी भागने में सफल हो गया। एसपी दिगंत आनंद के मुताबिक आरोपी जुंजाराम के खिलाफ सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
178 किलो डोडा-पोस्त की अनुमानित कीमत 27 लाख रुपए आंकी की गई है। पुलिस टीम फिलहाल आरोपी की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। कार्रवाई में एसआई बगडुराम, एएसआई हनुमानाराम, कांस्टेबल मोहनलाल, नारणाराम, सुरेश कुमार, अशोक कुमार शामिल थे।