सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को आईपीएल में अपनी टीम का नया कप्तान बनाया है। टीम ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। कमिंस साउथ अफ्रीका के ऐडन मार्करम की जगह लेंगे। मार्करम की कप्तानी में पिछले सीजन टीम 10वें नंबर पर रही थी।
सनराइजर्स ने इससे पहले अपने कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव किया था। साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन की जगह अब न्यूजीलैंड के जेम्स फ्रैंकलिन बॉलिंग कोच की भूमिका निभाएंगे। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में दो आईसीसी खिताब जीते। टीम ने नवंबर में भारत को हराकर वनडे वर्ल्ड कप जीता।
उससे पहले जून में टीम इंडिया को ही हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर भी कब्जा किया। कमिंस की कप्तानी स्किल को देखते हुए ही सनराइजर्स ने उन्हें नया कप्तान बनाया। वहीं साउथ अफ्रीका के ऐडन मार्करम ने पिछले सीजन आईपीएल में एसआरएच की कप्तानी की थी। टीम 14 में से 4 ही मैच जीतकर 8 पॉइंट्स के साथ 10वें नंबर पर रही। 2022 के सीजन में वे 9वें नंबर पर थे।