राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में किसानों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए माधव कृषि महाविद्यालय, माधव यूनिवर्सिटी, आबूरोड, पिंडवाडा में दिनांक 27 फरवरी 2024 को किसान प्रदर्शनी एवं किसान संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें कृषि से संबंधित तकनीकियों की प्रदर्शिनी लगाई जाएगी। सभी कृषि से संबंधित कंपनियों, एफपीओ, स्वयं सहायता समूह, एग्री-एंटरप्रेनर, एग्री-स्टार्टप्स को सादर आमंत्रित करते है कि आप आएं और अपनी कंपनी का स्टाल (प्रदशिनी) लगाएं, स्टाल लगाने का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
स्टाल और जगह सुनिश्चित करने निम्न नंबर पर सपर्क करें 7394070694,7383638125। सभी किसान मित्र, विद्यार्थी और अन्य आगंतुक इस कृषि प्रदर्शनी में सादर आमंत्रित है।