
राजस्थान (Rajasthan) पुलिस स्थापना दिवस पर जिले में ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को सम्मानित किया गया। बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और आज परेड, पौधारोपण, और रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में बढ़ती नशाखोरी और युवापीढ़ी के नशे की लत को देखते हुए इस साल उनका लक्ष्य रहेगा कि जिले में पूर्ण रूप से नशे पर प्रतिबंध लगाया जाए और बाड़मेर को पहला नशामुक्त जिला बनाया जाए।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल