
Barmer। बाड़मेर जिला कांग्रेस कमेटी के धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की और नगर निकाय एवं पंचायत के पुनर्गठन में हो रही अनियमितताओं के बारे में जानकारी देते हुए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने उक्त मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की।
जिला कांग्रेस के अध्यक्ष गफूर अहमद ने बताया कि नगर निकाय और पंचायत का पुनर्गठन सही तरीके से नहीं हो रहा है। इसके खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें नगर निकाय एवं पंचायत के पुनर्गठन को सही ढंग से करवाने की मांग की गई। कलेक्टर ने इस पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर मंगलवार को बाड़मेर में जिला कांग्रेस कमेटी ने नगर निकाय एवं पंचायत के पुनर्गठन में हो रही कथित अनियमितताओं के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गफूर अहमद के नेतृत्व में पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल