
Sojat। सोजत सर्कल के बगड़ी नगर पुलिस ने अफीम तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सात किलो 120 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। सोजत सीओ जेठू सिंह करनोत ने बताया कि बगड़ी नगर थानाधिकारी भंवराराम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बड़ा गुड़ा ग्राम स्थित बस स्टैंड क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका। तलाशी के दौरान कार के फाटकों के पास बने बॉक्स में छिपाकर रखा गया अफीम का दूध बरामद हुआ।
बरामद अफीम की मात्रा 7 किलो 120 ग्राम है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब साढ़े ग्यारह लाख रुपये आंकी गई है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह अफीम चित्तौड़ से शिवपुरा के वरियाला क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जाकिर खान मंसूरी और अनवर खां के रूप में हुई है, जो दोनों तूर्किया कलां, कपासन, जिला चित्तौड़गढ़ के निवासी हैं। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शिवपुरा थानाधिकारी देवेंद्र सिंह को सौंपी गई है।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार