
आबू रोड। अपने दो दिवसीय प्रवास पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन में आए राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा यहां के आध्यात्मिक वातावरण में डूबे नजर आए। अध्यात्म चर्चा के साथ ध्यान योग भी किया। प्रवास के दौरान ब्रह्माकुमारीज संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी तथा अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका बीके जयंती से मुलाकात कर ज्ञान चर्चा की और आशीर्वाद लिया। ज्ञान चर्चा में उन्होंने कहा कि इससे जीवन में सुधार और शांति का विकास होता है। यहां आने से मेरे मन में शांति आती है।