राजस्थान के पाली मे प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रकाश सिंह की अनुशंसा पर शुक्रवार को एस.एम.जे.बी. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाउसिंग बोर्ड में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
इस मोके पर नानजीराम गुलसर ने छात्र एवं छात्राओं को यातायात के नियम संबंधित जानकारी देकर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कि शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय सेल्फी ना लें, सेल्फी के चक्कर में काफी लोग हादसे के शिकार होते हैं। अत: ट्रैफिक के नियमों का पालना करें।
सीएसआर मैनेजर फिरोज़ खान ने कहा कि इस समय प्रतिदिन राज्य मार्गों पे 450 वाहन चालक मौत के शिकार हो रहे हैं, जो चिंता का विषय है जिसमें 25 प्रतिशत दुपहिया वाहन चालक शामिल हैं।
हम बच्चों के माध्यम से उनके पैरेंट्स को भी जागरूक कर रहे हैं, जिससे आने वाले समय में हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाई जासके। इस मौके पर प्राचार्य शान्ति चौहान, मीठालाल चावरिया, चन्द्र प्रकाष अगनानी, विक्रम सिंह परिहार, नारायण सिंह राजपुरोहित, धुरासनी बाबू लाल बोराणा उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन सीएसआर मैनेजर फिरोज खान ने किया।