राजस्थान की भजनलाल सरकार ने गुरुवार (8 फरवरी, 2024) को विधानसभा में अंतरिम बजट पेश किया। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने सदन में बजट पेश किया।
वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट जुलाई में पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री ने बजट में विधानसभा क्षेत्रों में स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों की स्थापना, उन्नयन के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव किया है।
विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि राज्य में 70,000 पदो पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा गाय पालकों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर गोपाल क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा, जिसमे एक लाख का ब्याज रहित लोन मिलेगा। पहले चरण में पांच लाख गोपालकों को इससे जोड़ा जाएगा।
जन आकांक्षाओं को पूरा करने के साथ बदलेंगे राजस्थान की तस्वीर।#आपणो_अग्रणी_राजस्थान#Rajasthan #RajasthanBudget2024 #Budget2024 #diyakumari #bjp #bjp4rajasthan #bjp4india #bjpgovernment@narendramodi @BhajanlalBjp @RajCMO @BJP4Rajasthan @BJP4India @DIPRRajasthan pic.twitter.com/fmqXD5dO6G
— Diya Kumari (@KumariDiya) February 8, 2024
दिया कुमारी ने बताया कि पीएम मोदी की दी हुई गारंटीयों पर हमने काम करना शुरू कर दिया है। 450 रुपए में महिलाओं को गैस सिलेंडर देने की शुरुआत की गई है और 70 लाख से अधिक परिवारों को राहत दी गई है। साथ ही अस्पतालों, स्कूलों को क्रमोन्नत करने के लिए 1000 करोड़ रुपए की घोषणा की है।सड़कों के विकास के लिए 1500 करोड़ रुपए की भी घोषणा की है।
अभिनंदनीय!
माननीय मुख्यमंत्री जी ने समस्त गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रु में एलपीजी सिलेंडर देकर, इस संकल्प को लागू कर लगभग 73 लाख परिवारों को राहत प्रदान की है।#आपणो_अग्रणी_राजस्थान#Rajasthan #RajasthanBudget2024 #Budget2024 #diyakumari #bjp #bjp4rajasthan #bjp4india… pic.twitter.com/zd5uP3l32b
— Diya Kumari (@KumariDiya) February 8, 2024
दिया कुमारी ने कहा कि 5 परिवारों के घरों पर सोलर यूनिट लगाने के लिए सरकार कार्य करेगी। इसके साथ ही जोधपुर में 500 इलेक्ट्रिक बसों का भी ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू होगी। लखपति दीदी योजना के तहत 5 लाख परिवारों की महिलाओं की आय को एक लाख से ज्यादा बढ़ाया जाएगा। लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत गरीब परिवार में बेटी पैदा होने पर 1 लाख रुपए सेविंग बॉन्ड मिलेगा। प्रसव राशि भी 5 हजार से बढ़ाकर 6 हजार रुपए की गई।
सुरक्षित मातृत्व, सुरक्षित भविष्य।
महिलाओं के भविष्य की सुरक्षा की दिशा में पहल।#आपणो_अग्रणी_राजस्थान#Rajasthan #RajasthanBudget2024 #Budget2024 #diyakumari #bjp #bjp4rajasthan #bjp4india #bjpgovernmentl@narendramodi @BhajanlalBjp @DIPRRajasthan @RajCMO @BJP4Rajasthan… pic.twitter.com/e6cPL2q5QD
— Diya Kumari (@KumariDiya) February 8, 2024
बजट पेश करने के बाद दिया कुमारी ने कहा, ”मुझे बजट पेश करने का मौका देने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को धन्यवाद देना चाहती हूं। इस बजट में गरीबों, महिलाओं, अन्नदाताओं और युवाओं के लिए कुछ न कुछ है। आर्थिक प्रबंधन को ध्यान में रखकर इस बजट को तैयार किया गया है।”
#WATCH | Rajasthan Deputy CM Diya Kumari says, "I want to thank PM Modi & CM Bhajan Lal Sharma for giving me this opportunity, to present the budget…There is something in this budget for the poor, women donors and youth. The budget was prepared with economic management in… pic.twitter.com/uuMxiJKhGZ
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 8, 2024
आपको बता दे कि साल 2003 के बाद से मुख्यमंत्री ही राज्य का बजट पेश करते थे। ये पहली बार है जब 22 साल बाद किसी वित्त मंत्री ने सदन में बजट पेश किया है।