कुछ किसान संगठनों के कथित किसान आंदोलन के शुरू होते ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस सरकार आने पर एमएसपी की कानूनी गारंटी देने की घोषणा के बयान को थोथा चना की संज्ञा देकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करतें हुए भाजपा नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस को 65 साल किसान याद नहीं रहे और राजस्थान में पहले भी चुनाव पूर्व एक से दश तक गिनती गिनने तक कर्ज माफी का वादा करके मुकरने वाले राहुल गांधी के झांसे में देश का किसान नही आयेगा।
चुनावी वर्ष में माहौल खराब करने की कोशिश
देश के एक हिस्से सिंधु बॉर्डर पर किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए दिल्ली चलो विरोध मार्च के मध्य कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को अवसरवादी कृत्य बताते हुए कहा कि आंदोलन जीवियों को आगे करके चुनावी वर्ष में माहौल खराब करने की ये कोशिश कहीं जा सकती है।
भाजपा नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल ने राहुल गांधी के बयान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 2006 में स्वामीनाथन रिपोर्ट आई थी और 2014 तक कांग्रेस की सरकार थी तब क्यों उस पर कुंडली मारकर बैठी रही?
खंडेलवाल ने कहा कि मेरे देश का किसान राष्ट्रभक्त, मेहनती व स्वाभिमानी है और वह कभी उग्र आंदोलन में विश्वास नहीं करता, आम लोगों को भारी समस्या व अलाजकता उत्पन्न हो ऐसा कृत्य किसान नहीं कर सकते। भाजपा ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि हर बार पंजाब और दिल्ली के आसपास से ही आंदोलन क्यों शुरू होते हैं यह सोचने वाली बात है।