भीलवाड़ा। पदम श्री से सम्मानित पुराना शहर भीलवाड़ा निवासी जानकी लाल भांड (अंतर्राष्ट्रीय बहरूपिया कलाकार) को हाल ही में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपति के हाथों पदमश्री से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर पुराना शहर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा के पदाधिकारीयो ने जानकी लाल के पुराना शहर में भोमियो के रावले पास स्थित आवास पर पहुंचकर उनका स्वागत अभिनंदन किया।
स्वागत अभिनंदन में जानकी लाल को तिलक लगाकर, पुष्पहार, फूलमालाएं एवं दुपट्टे पहनाकर, शाल ओढ़ाकर, पगड़ी धारण करवाई। साथ ही प्रशस्ति पत्र एवं श्रीफल व नगद राशि का लिफाफा भेंट किया गया। इस दोरान सभी परिजनों को मिठाई खिला कर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पुराना शहर अध्यक्ष कैलाश चंद्र बाहेती, मंत्री सत्यनारायण तोतला, जिला सभा मंत्री रमेश चंद्र राठी, जिला सभा कार्यसमिति सदस्य महावीर सामरिया, पुराना शहर युवा संगठन अध्यक्ष शिवरतन तोषनीवाल, मंत्री सचिन काबरा, मधुसूदन बहेडिया, शांतिलाल भदादा, पुरषोत्तम जागेटिया, एडवोकेट रमेश जागेटिया, रमेश काबरा, विकास समदानी, भेरूलाल डाड सहित पुराना शहर के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।