राजस्थान में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 का आगाज गुरुवार (1 फरवरी, 2024) को हो गया है। राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने आज जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का उद्घाटन किया है।
खबरों की माने तो इस फेस्टिवल को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि आज जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ने देश ही नहीं विदेश में भी अपनी पहचान बना ली है। उन्होंने कहा कि राजस्थान और खासकर जयपुर के टूरिज्म को निश्चित रूप से इस फेस्टिवल से उछाल मिलेगा।
इस दौरान आज पेश होने वाले बजट पर दीया कुमारी ने कहा कि बीजेपी सरकार हमेशा से ही आम जनता के हितों का ख्याल रखती है। ऐसे में इस बजट से भी देश के हर वर्ग को राहत महसूस होगी। यह फेस्टिवल 1 फरवरी से शुरू होकर 5 फरवरी को समापन होगा।
बता दें कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का यह 17वां एडिशन है। इस फेस्टिवल में देश-दुनिया के 550 से अधिक राइटर, स्पीकर और आर्टिस्ट शामिल होंगे। इस फेस्टिवल में 16 इंडियन और 8 इंटरनेशनल भाषाएं प्रस्तुत की जाएगी।
वही फेस्टिवल के पूरे 5 दिन जयपुर बुकमार्क भी होगा, जिसमें पब्लिकेशन जगत के दिग्गजों के साथ पब्लिकेशन से जुड़े सभी विषयों पर गहराई से चर्चा होंगी। इसमें देश-दुनिया के एडिटर, राइटर, पब्लिशर, लिटरेरी एजेंट्स, ट्रांसलेटर और पुस्तक विक्रेता हिस्सा लेंगे।
आपको बता दे कि इस फेस्टिवल एंट्री केवल पासेस से हो सकेंगी। फेस्टिवल में शामिल होने के लिए पहुंचने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था जवाहर सर्किल गार्डन, जवाहर सर्किल के पास बनी नर्सरी और सरस पार्लर की जमीन पर अस्थायी पार्किंग बनाई गई है।