
पाली। सोजत रोड के निकटवर्ती ग्राम बोरनडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित जल गृह एवं सरस्वती मंदिर जिसका निर्माण भामाशाह ढगलाराम, देवाराम, भोमाराम, घीसू लाल, मंगलाराम, इंदरचंद, बाबूलाल, मांगीलाल, मदन लाल, नाडोला कलाल परिवार एवं सरस्वती मंदिर स्व0 कमला देवी, मांगीलाल के परिवार द्वारा करवाया गया।
जिसका लोकार्पण मुख्य अतिथि हेमंत कलाल आईपीएस अधिकारी जोधपुर , विशिष्ट अतिथि निपिन कुमार, सहायक आचार्य एम्स जोधपुर, किशोरकुमार मेवाड़ा, ईओ कोऑपरेटिव सोसाइटी, पाली के सानिध्य में विधिवत वैदिक मंत्र उपचार के साथ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रचलित कर शुरुआत की गई आईपीएस हेमंत कलाल ने उद्बोधन ने बताया कि शास्त्रो मे धर्म अर्थ काम मोक्ष की अवधारणा अनुसार हमे इन भामाशाहों की भांति सदैव समाज सेवा के लिए आगे रहना चाहिए।
और विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर कठोर परिश्रम करने की प्रेरणा दी। एवं आमजन से आग्रह किया अपनी संतान का मनोबल बढ़ाएं उन्हें आगे बढ़ाने में योगदान दें इस दौरान मेवाड़ा समाज जिला अध्यक्ष बाबूलाल मेवाड़ा रेन्दडी़, सोजत परगना अध्यक्ष हीरालाल मेवाड़ा, रामेश्वर मेवाड़ा, घीसू लाल मेवाड़ा, जगदीश मेवाड़ा सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार