
साल 2016 में आई फिल्म सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) इन दिनों सिनेमाघरों में री-रिलीज़ हुई है। इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और मावरा होकेन (Mawra Hocane) ने बतौर लीड के तौर पर भूमिका निभाई है। दोबारा रिलीज़ होते ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया है। खुद मेकर्स को इस बात की हैरानी है कि सालों बाद इस फिल्म को दर्शकों की ओर से बेहद प्यार मिल रहा है। अब फैंस इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतज़ार कर रहे हैं।
मेकर्स ने शुरू किया सनम तेरी कसम के सीक्वल पर काम
रिपोर्ट्स कि मानें तो, मेकर्स ने सनम तेरी कसम के सीक्वल पर काम करना शुरू कर दिया है। फिल्म की कहानी भी पूरी तरह से तैयार है। लेकिन इस बीच ही मेकर्स ने दर्शकों को एक और हिंट दे दिया है। फिल्म सनम तेरी कसम के सीक्वल में सलमान खान ( Salman Khan) की एंट्री हो सकती है। दरअसल मेकर्स ने सलमान को फिल्म में लेने पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहां – अगर ऐसा होता है तो आपके मुँह में घी शक्कर
क्या है फैंस का रिएक्शन ?
सोशल मीडिया पर डायरेक्टर विनय सप्रू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। साथ ही मेकर्स ने अपील की है कि आप लोग सलमान को टैग कर करना शुरू कर दीजिए जिसे उन्हें पता चल जाए। इस वीडियो में मेकर्स कहते नजर आ रहे है कि – अगर हमे सलमान के साथ काम करने का मौका मिले तो हम जरूर करेंगे। फैंस भी इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं।