
जैसलमेर। जिले के ब्लॉक जैसलमेर, सांकड़ा व फतेहगढ़ उपस्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत ए एन एम के लिए अंतरा सब क्यूटिनियस पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चिकित्सा विभाग द्वारा यूएनएफपीए के सहयोग से आयोजित किए गए। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तर से उपस्थित दक्ष प्रशिक्षक डॉ मनीषा माथुर एवं डॉ विशेष थानवी द्वारा कुल 80 सभागियों को अंतरा सबक्यूटनियस इंजेक्शन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्रकुमार पालीवाल द्वारा सभी प्रतिभागियों को बताया गया कि अंतरा सबक्यूटेनियस जैसलमेर जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण करने हेतु एवं जिले की विषम परिस्थितियों को देखकर भारत सरकार द्वारा लाया गया है, उन्होंने बताया कि जिले की प्रजनन दर को कम करने एवं बच्चों में अंतराल रखने के लिए अंतरा सबक्यू टेनियस बहुत ही कारगर साधन है, बच्चों में अंतराल के लिए अंतरा सबक्यू टेनियस का उपयोग तीन-तीन महीने के बाद किया जाता है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमडी सोनी द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति के बारे में रिव्यू किया गया।
प्रशिक्षण में परमसुख सैनी द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम में रिकार्ड संधारण, एमईसी व्हील परिवार कल्याण परामर्श, लॉजिस्टिक मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिला औषधि भंडार प्रभारी अधिकारी डॉ निखिल शर्मा भी उपस्थित थे।
रिपोर्ट कपिल डांगरा