खिंवाड़ा के रानी प्रधान श्रीमती श्याम कंवर ने कहा कि छात्राएं परीक्षा के भूत से डरे नहीं बल्कि मुकाबला कर वे अपने समाज, गांव व देश का नाम रोशन करे। प्रधान गुरुवार को स्थानीय कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रही थी।
प्रधान ने कहा कि कहा कि कोई भी कार्य कठिन नहीं होता है। केवल मेहनत व लगन कि आवश्यकता है। परिश्रम करने वाली छात्राएं जीवन में कभी भी असफल नहीं होती है।
रानी कृषि मंडी के पूर्व चेयरमैन गिरधारीसिंह मेड़तिया, खैड़ा देवी मंदिर गादीपति जसाराम देवासी, सरपंच श्रीपाल वैष्णव, पिलोवनी सरपंच किशोरसिह राजपुरोहित, उप सरपंच प्रहलाद चौहान के विशिष्ट अतिथि व संस्था प्रधान जीवाराम मक्सौना की अध्यक्षता में आयोजित भामाशाह व वार्षिकोत्सव समारोह के मौके पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया।
इस अवसर पर भामाशाह जगदीश तेली, महेश आचार्य, मुश्ताक खान, खेतरपाल गर्ग, रेखा चौहान, चंदनसिंह राजपुरोहित, खैड़ा देवी गुर्प अध्यक्ष रोकड़चंद सेवग, जितेन्द्र सुथार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भंवरसिंह मेवीं ने किया।