भीलवाड़ा। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर लोगों ने शुभ मुहूर्त में घट स्थापना की। लोगों ने मां शक्ति की विशेष आराधना कर सुख समृद्धि की कामना की। इसके साथ ही सवेरे से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। प्रमुख देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर मन्नतें मांगी। शहर में मंगलवार को नवरात्र के पहले दिन रोडवेज बस स्टेण्ड स्थित शक्तिधाम, संतोषीमाता मंदिर, बाबाधाम, हरणी चामुंडा माता मंदिर, वन विभाग के सामने दूर्गा माता मंदिर सहित कई शक्तिपीठों व देवालयों में घट स्थापना हुई। महाआरती के दौरान शक्तिपीठों व मंदिरों में मेले सा माहौल रहा।
नवरात्रि के पहले दिन सिद्धि योग
रात में रंगीन रोशनी से सजे शक्तिपीठ आकर्षण रहेंगे। भजन संध्या, हवनपूजन, दुर्गा सप्तशती पाठ सहित कई धार्मिक आयोजन होंगे। मातारानी की महाआरती होगी। अब नौ दिन तक घरों और मंदिरों में प्रतिदिन मां के विभिन्न रूपों की पूजा होगी। खास बात यह है कि नवरात्रि इस बार पूरे नौ दिन रहेगी। इस साल नवरात्रि के पहले दिन सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग समेत कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं।
नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों के पूजा के साथ उन्हें 9 दिनों तक विशेष चीजों का भोग लगा सकते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती है और धन, सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती है। रोडवेज बस स्टैंड स्थित दुर्गामाता मंदिर शक्तिधाम में मंगलवार को नवरात्र के पहले दिन शाम 7.30 बजे भजन संध्या होगी। मंदिर के पुजारी सत्यनारायण कुदाल ने बताया कि गायक ममता अंशुल भंडारी भजनों की प्रस्तुति देंगे।
विशेष हवन
इसके अलावा नवरात्र में 18 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे 108 कन्याओं का पूजन शक्तिधाम परिवार मंदिर सेवा समिति की ओर से होगा। 17 अप्रैल शाम के बाद विशेष हवन, रात 9.15 बजे महाआरती के बाद प्रसाद वितरण होगा। नवरात्र में मातारानी की आरती का समय रोज सुबह 7.30 व शाम 7.30 बजे रहेगा।
नौगांवा सांवलिया सेठ मंदिर में नवरात्रि पर हुई घट स्थापना
परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में नवरात्र के शुभारंभ पर भगवान सांवलिया सेठ का भव्य श्रृंगार किया गया। पंडित रमाकांत शर्मा एवं पंडित प्रेम शंकर शर्मा, पंडित दीपक के मंत्र उच्चारण के बीच हवन शुरू हुआ। इसमें सुख शांति की कामना को लेकर यजमानों सहित भक्तों ने आहुतियां दी। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि प्रतिदिन मंदिर में हवन जारी रहेगा। दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाएगा।
रामधाम में नवरात्रि महोत्सव पर नवाहन पारायण पाठ व हवन शुरू
श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में मंगलवार को रामधाम में 9 अप्रैल से नवसंवत्सर, 69वां वार्षिकोत्सव एवं नवरात्रि महोत्सव की शुरुआत रामचरितमानस पर आधारित नवाहन पारायण पाठ एवं हवन से हुई। ट्रस्ट के प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि पाठ प्रतिदिन सुबह 7.15 से 10 बजे तक होगा। 17 अप्रेल को रामनवमी पर दोपहर 12.15 बजे महाआरती, शाम 6.15 बजे छप्पन भोग लगाया जाएगा। 18 अप्रेल को सुबह 10 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। ट्रस्ट के सचिव अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर बनने की खुशी में रामधाम में 550 वर्ष के बाद पहली बार राम प्राकटय दिवस को अत्यंत धूमधाम से मनाया जाएगा। रामनवमी 17 अप्रैल को आने वाला है।