लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों की घोषणा होने वाली है। लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए बड़ा फैसला लिया है। राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने मंगलवार (5 मार्च) को राजस्थान की जनता को दो बड़ी सौगात देते हुए घोषणा की है।
दिया कुमारी ने ऐलान किया है कि सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार प्रदेश के 7 शहरों में 500 इलेक्ट्रिक बसे संचालित करेगी। इनमें जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर,भरतपुर एवं उदयपुर शहर शामिल है। दिया कुमारी ने इसके लिए स्वीकृति जारी कर दी है। इसके अलावा दिया कुमारी ने मोदी सरकार के महिला सशक्तिकरण योजना के तहत राज्य के 365 सामान्य आंगनबाड़ियों को आदर्श आंगनबाड़ी बनाने की स्वीकृति दे दी है।
दिया कुमारी ने बताया कि 7 शहरों में नगरीय बस सेवा के लिए 500 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे आमजन को प्रदूषण रहित आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही पब्लिक ट्रांसर्पोट को बढावा मिलने से आमजन को त्वरित एवं बेहतर परिवहन सुविधा का लाभ मिलेगा। दिया कुमारी ने बताया कि इन बसों का संचालन और मेंटेनेंस स्वायत्त शासन विभाग द्वारा कंवर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) के माध्यम से किया जाएगा। इससे राज्य सरकार पर लगभग 105 करोड़ रूपए से ज्यादा का वित्तीय भार आएगा।
वही, डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बताया कि प्रदेश में पीएम मोदी की गारंटी साकार हो रही है। निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं के अंतर्गत राज्य के 365 सामान्य आंगनबाड़ियों को आदर्श आंगनबाड़ी बनाने की स्वीकृति दे दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के आंगनबाड़ियों के बच्चों को प्ले स्कूल जैसा माहौल उपलब्ध करवाने के लिए 365 आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
गौरतलब है कि राज्य की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने वर्ष 2024-25 के बजट में प्रदेश वासियों को प्रदूषण रहित आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने तथा पेट्रोल—डीजल की बचत के लिए सार्वजनिक परिवहन में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढावा देने के लिए इंटर स्टेट के साथ-साथ राज्य के बडे शहरों में 500 इलेक्ट्रिक बसे उपलब्ध करवाने का ऐलान किया था।