प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने देश के 22वें ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) का शिलान्यास किया। 2014 से पहले देश में सात एम्स होते थे। आज 22वें एम्स का शिलान्यास किया।
इसके साथ 9750 करोड़ रुपए की पांच परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन किया। गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना और एम्स रेवाड़ी की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि अबकी बार एनडीए सरकार 400 पार का आर्शीवाद मिलेगा। मैं जब भी रेवाड़ी आता हूं तो कितनी ही पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं, रेवाड़ी से मेरा रिश्ता कुछ अलग ही रहा है।
रेवाड़ी को 9750 करोड़ की सौगात
मैं जानता हूं रेवाड़ी के लोग मोदी को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं…। 2013 में जब भाजपा मे मुझे पीएम के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था तब मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में हुआ था। 272 का आशीर्वाद दिया था जो सिद्धी बन गया था। गुरुग्राम सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आज मुझे मोदी जी का स्वागत करने के लिए बुलाया गया है। आज दूसरी बार नरेंद्र भाई का स्वागत किया है। इससे पहले जब हुआ, उस समय वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
पीएम मोदी ने रोहतक-महम रेल सेवा को हरी झंडी दिखा रवाना कर दिया है। वह एम्स प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, राज्यपाल बंडारू दत्राये, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी हैं।
एम्स की रखी आधारशिला
मोदी ने एम्स की आधारशिला रखी। 1650 करोड़ की लागत से बनने वाला एम्स रेवाडी के गांव माजरा मुस्तिल भालखी में 203 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा। इसमें 720 बिस्तरों वाला अस्पताल परिसर, 100 सीटों वाला मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों वाला नर्सिंग कॉलेज, 30 बिस्तरों वाला आयुष ब्लॉक, संकाय और कर्मचारियों के लिए आवासीय आवास, यूजी और पीजी छात्रों को छात्रावास आवास, नाइट शेल्टर, गेस्ट हाउस सहित सुविधाएं होंगी।
हरियाण विकसित तो विकसित भारत
विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी है। हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां आधुनिक सड़कें बनेंगी। हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां रेलवे का आधुनिक नेटवर्क होगा। हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां बड़े और अच्छे अस्पताल होंगे।
थोड़ी देर पहले ही मुझे 10 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं हरियाणा को सौंपने का अवसर मिला है। देश और दुनिया में ‘मोदी की गारंटी’ की बहुत चर्चा है, रेवाड़ी तो मोदी की गारंटी का सबसे पहला गवाह है। यहां पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में मैंने देश को कुछ गारंटियां दी थीं।देश की इच्छा थी कि दुनिया में भारत की साख बढ़े, वो हमने करके दिखाया।
रेल लाइन का दोहरीकरण
प्रधानमंत्री कई रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इनमें रेवाडी-काठुवास रेल लाइन (27.73 किलोमीटर) का दोहरीकरण शामिल है, काठूवास-नारनौल रेल लाइन (24.12 किमी) का दोहरीकरण और भिवानी-डोभ भाली रेल लाइन (42.30 किमी) का दोहरीकरण समेत मानहेरू-बवानी खेड़ा रेल लाइन (31.50 किमी) का दोहरीकरण शामिल है।
गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना
प्रधानमंत्री मोदी करीब 5450 करोड़ रुपए की लागत से विकसित होने वाली गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखी। इस प्रोजेक्ट की लंबाई 28.5 किलोमीटर होगी और यह परियोजना मिलेनियम सिटी सेंटर को उद्योग विहार चरण-5 से जोड़ेगी। इसके साथ ही साइबर सिटी के पास मौलसारी एवेन्यू स्टेशन पर रैपिड मेट्रो रेल गुरुग्राम के मौजूदा मेट्रो नेटवर्क में मर्ज कर देगी। वहीं, द्वारका एक्सप्रेसवे पर भी इस रेल योजना का विस्तार होगा।