
आज बसंत पंचमी का त्योहार है. देशभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. बसंत पंचमी का दिन हिन्दू धर्म में बहुत महत्व रखता है. बसंत पंचमी का त्योहार पूरे भारत में सरस्वती पूजा के नाम से जाना जाता है. क्योंकि इस दिन संगीत, ज्ञान व कला की देवी माता सरस्वती का जन्म हुआ था. वही, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं दी है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, ”बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। मेरी मंगल कामना है कि ऊर्जा और श्रद्धा से भरपूर यह त्योहार सभी भारतवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए। मैं प्रार्थना करती हूं कि मां सरस्वती सबके जीवन में विद्या एवं ज्ञान का अविरल संचार करें।”
बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। मेरी मंगल कामना है कि ऊर्जा और श्रद्धा से भरपूर यह त्योहार सभी भारतवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए। मैं प्रार्थना करती हूं कि मां सरस्वती सबके जीवन में विद्या एवं ज्ञान का अविरल…
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 14, 2024
वही, पीएम मोदी ने देशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ”देशभर के मेरे परिवारजनों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की अनंत शुभकामनाएं।”
देशभर के मेरे परिवारजनों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की अनंत शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2024
देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने ‘एक्स’ पर कहा, ”सभी को आनंदमय और शुभ वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं। वसंत का आगमन सभी के लिए नई रचनात्मकता और समृद्धि लाए। माँ सरस्वती की कृपा सभी को सद्गुण और गहन ज्ञान का आशीर्वाद दे।”
Wishing everyone a joyous and auspicious Vasant Panchami & Saraswati Puja!
May the arrival of spring bring renewed creativity and prosperity to all. May the grace of Maa Saraswati bless everyone with virtuosity and profound wisdom. #VasantPanchami #saraswatipuja
— Vice President of India (@VPIndia) February 14, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ”विद्या, बुद्धि व ज्ञान की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती की साधना और प्रकृति-प्रेम को समर्पित पावन ‘बसंत पंचमी’ महापर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! माँ सरस्वती सबके मनोरथ पूर्ण करें, चहुंओर सुख-समृद्धि, शिक्षा व उन्नति का वास हो। जय माँ शारदे!”
विद्या, बुद्धि व ज्ञान की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती की साधना और प्रकृति-प्रेम को समर्पित पावन 'बसंत पंचमी' महापर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
माँ सरस्वती सबके मनोरथ पूर्ण करें, चहुंओर सुख-समृद्धि, शिक्षा व उन्नति का वास हो।
जय माँ शारदे! pic.twitter.com/Gw8sXAvIau
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 14, 2024
राजस्थान के भजनलाल शर्मा ने बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ”या देवी सर्वभूतेषु विद्या-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥ विद्या और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के आराधना को समर्पित पुण्य पर्व बसंत पंचमी की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। माँ सरस्वती, राजस्थान परिवार के प्रत्येक परिवारजन को सुख-शांति, आरोग्यता एवं ज्ञान के आशीर्वाद से समृद्ध करें, मेरी यही प्रार्थना है।”
या देवी सर्वभूतेषु विद्या-रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
विद्या और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के आराधना को समर्पित पुण्य पर्व बसंत पंचमी की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
माँ सरस्वती, राजस्थान परिवार के प्रत्येक परिवारजन को सुख-शांति,… pic.twitter.com/nPg1mJWtaY
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) February 14, 2024
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देशवासियों को बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ”सभी देशवासियों को सरस्वती पूजा व बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।”
सभी देशवासियों को सरस्वती पूजा व बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/0OCxxIjpMH
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 14, 2024
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”पावन पर्व बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। समस्त प्रकृति में प्रेम, सौहार्द एवं शुभता का संचार हो; हर दिशा ज्ञान के प्रकाश से उजियारी हो; मंगल पुष्पों से धरा सुखी रहे, मां सरस्वती से यही प्रार्थना है।”
पावन पर्व बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
सूखे पत्ते झड़ गए, चहुंओर छाई हरियाली
धरा ने ओढ़ ली चादर फूलों वाली
शीतल बयार, गुनगुनी धूप लाई है
अलौकिक छटा लिए बसंत ऋतु आई है
समस्त प्रकृति में प्रेम, सौहार्द एवं शुभता का संचार हो; हर दिशा ज्ञान के प्रकाश से उजियारी हो; मंगल पुष्पों… pic.twitter.com/cOT0lxQfgz
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 14, 2024
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”उत्साह, उमंग और नवतरंग के महापर्व बसंत पंचमी की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। माता सरस्वती की कृपा आप सभी पर सदैव रहे।”
उत्साह, उमंग और नवतरंग के महापर्व बसंत पंचमी की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
माता सरस्वती की कृपा आप सभी पर सदैव रहे। pic.twitter.com/uGeo2Khod7
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 14, 2024
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी ‘एक्स’ पर लिखा, ”समस्त प्रदेशवासियों को ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की आराधना को समर्पित बसंत पंचमी के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। माँ सरस्वती से मेरी प्रार्थना है कि आप सभी का जीवन ज्ञान, विवेक एवं भक्ति रुपी दीपक से आलोकित रहे।”
समस्त प्रदेशवासियों को ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की आराधना को समर्पित बसंत पंचमी के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
माँ सरस्वती से मेरी प्रार्थना है कि आप सभी का जीवन ज्ञान, विवेक एवं भक्ति रुपी दीपक से आलोकित रहे।#Basantpanchmi pic.twitter.com/HdpnN6ZFcT
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 14, 2024
जानकारी के मुताबिक, बसंत पंचमी के पावन अवसर पर संगम नगरी प्रयागराज में सुबह आठ बजे तक लगभग 14.70 लाख लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई है। स्नान के लिए तड़के से ही लोगों का माघ मेला क्षेत्र में आना जारी है। इसमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं।
#WATCH | Prayagraj, UP: Devotees gather at Sangam on the occasion of Vasant Panchami.
(Video Source: Magh Mela Administration) pic.twitter.com/gOVUONvV2I
— ANI (@ANI) February 14, 2024