पाली। शहर में संचालित हो रहे स्पा सेंटरों को डरा-धमका कर उनसे मासिक बंधी मांगने के आरोप में कोतवाली थाना पुलिस ने कथिक पत्रकार मनीष राठौड़ को गुरुवार को गिरफ्तार किया। मनीष के खिलाफ पाली में स्पा संचालित करने वाले दो लोगों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सीओ सिटी जितेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि पाली के न्यू शक्ति नगर रहने वाले गौरव चौहान पुत्र रमेश चौहान ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि पाली के सुमेरपुर रोड पर उसका विष्णु गोल्ड थैरेपी स्पा सेंटर है। जहां आज से करीब पांच-छह महीने पहले मनीष राठौड़ आया और खुद को पत्रकार बताया। आरोप है कि जिसने षड्यंत्र रचकर मेरे खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया। फिर साढे़ 3 लाख रुपए लेकर एक महिला से राजीनामा करवाया जो उसकी परिचित थी।
रिपोर्ट में बताया कि मनीष राठौड़ आज से करीब चार-पांच दिन पहले भी उसके स्पा सेंटर आया और वीडियो बनाने लगा ओर कहा कि इस महीने की मासिक बंदी क्यों नहीं दी। इस पर उसे बताया कि घर में मां बीमार होने से हॉस्पिटल में रुपए खर्च हो गए इसलिए अगले महीने दूंगा।
रिपोर्ट में बताया कि इससे पहले मनीष उससे 4 महीने के 60 हजार रुपए ले चुका है। जिसे अब वे रुपए देने में समर्थ नहीं है। इसलिए बार-बार स्पा सेंटर के थैरेपी स्टॉफ का वीडिया वायरल करने की धमकी देता है और मासिक बंधी मांगता है। रिपोर्ट में बताया कि जब भी मनीष राठौड़ को रुपए दिए स्पा सेंटर पर नाथूसिंह मौजूद रहा जो यहां काम करता है।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर, मांगता है मासिक बंधी और मोबाइल
इसी तरह शहर के शिवाजी नगर में रहने वाले रिंकी सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि नया बस स्टैंड कृष्णा विनायक के पास वाली गली में उसका कृष्णा थैरेपी नाम से स्पा है। कुछ महीने पहले मनीष राठौड़ आया और खुद को पत्रकार बताते हुए कहा कि आपका स्पा सेंटर नहीं चलने दूंगा।
मुझे प्रति माह 20 हजार रुपए दो ओर थैरेपी सेंटर का वीडिया बनाने लगा। रोकने का प्रयास किया तो बोला कि बैठकर बात करते है। फिर कहा कि 15 हजार रुपए हर महीने दो। इस पर मैंने दो महीने के 30 हजार रुपए दिए।
आरोप है कि कुछ दिनों पहले मनीष आया और बोला कि उसे सेमसंग का फोल्ड फोन दिलाओ, नहीं तो स्पा नहीं चलने दूंगा और स्पा का वीडियो वायरल कर दूंगा। रिपोर्ट में बताया कि मनीष अनैतिक रूप से रुपए और मोबाइल की मांग कर परेशान करता है। पुलिस ने दोनों मामले दर्जकर जांच शुरू की।
मामला दर्ज किया, जांच जारी है
मामले में सीओ सिटी जितेन्द्रसिंह राठौड़ ने कहा कि दोनों पीड़ितों की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी मनीष राठौड़ को गिरफ्तार किया है। दोनों पीड़ितों ने जो आरोप लगाए है उनमें कितनी सत्यता है। जांच के दौरान ही स्पष्ट होगा।
रिपोर्ट: हस्तपाल सिंह, पाली