जालोर। लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर स्वीप के तहत 1 अप्रेल को आयोजित हुए शीतला सप्तमी के मेले में स्वीप टीम द्वारा मेला स्थल पर मतदाता जागरुकता स्टॉल लगाई गई है जिस पर आम नागरिकों को 26 अप्रेल, मतदान दिवस पर शत-प्रतिशत मतदान के लिए संकल्प पत्र भरवाये गए। वही स्टॉल में प्रदर्शित विभिन्न चुनाव एप्स के क्यूआर कोड को मतदाताओं ने स्कैन कर अपना नाम मतदाता सूची में खोजने सहित विभिन्न चुनाव प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी गई।
मेला स्थल पर लगाए गए सेल्फी स्टेंड पर मतदाताओं ने सेल्फी लेकर ‘भूलज्यो मति-मतदान तिथि’ के संदेश के माध्यम से 26 अप्रेल को शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया गया। मेला स्थल पर एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी द्वारा मतदाता जागरुकता के बैनर व पेंपलेट के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया।
मतदान की दिलाई शपथ
भागल सेफ्टा, लाखाणी व धानसा ग्राम में आयोजित शीतला सप्तमी मेले में शपथ दिलाकर अवश्य मतदान करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।