राजस्थान के बाडमेर जिले की बाखासर से लगती गुजरात राज्य की सीमा के पास एक गोदाम से भारी मात्रा में अवैध शराब के 196 कार्टन जब्त किए है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रूपये है। दरअसल, पुलिस की भनक लगने पर शराब तस्कर मौके से फरार हो गए है।
ये मामला बाखासर थाने क्षेत्र के बाबरवाला गांव का है। गोदाम बाबरवाला गांव में कच्छ रण के किनारे मावासरी जाने वाली सड़क पर बना हुआ था। फिलहाल पुलिस शराब तस्कर व उसके सहयोगियों की तलाश कर रही है।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अंतर्राज्यीय नाका (राजस्थान गुजरात बॉर्डर) बाखासर मावासरी रोड पर है। एक गोपनीय सूचना मिली थी कि अवैध गोदाम बनाकर गुजरात और राजस्थान में सप्लाई कर रहे है। गोपनीय सूचना पर तस्दीक की।
नरेंद्र सिंह मीना ने आगे बताया कि चौहटन डीएसपी को गोपनीय तरीके से बताया गया। बॉर्डर पर अवैध शराब का गोदाम संचालित हो रहा था। वहां से गुजरात करीब आधा किलोमीटर दूर है। गोदाम से 196 कार्टन जब्त किए गए।
जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रूपये है। इस मामले में आरोपी श्रवण कुमार के खिलाफ बाखासर थाने में केस दर्ज किया गया है। बाखासर थाना ने धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
बता दे कि पुलिस ने गोदाम में से 196 कार्टन अवैध शराब के मिले। इसमें 140 कार्टन अंग्रेजी, 12 कार्टन देशी व 44 कार्टन बीयर के भरे हुए बरामद किए।
पुलिस की कार्रवाई में चौहटन DSP कृतिका यादव, बाखासर थानाधिकारी विशन सिंह, ASI नैनाराम, हेड कांस्टेबल सांवलाराम, दुर्गाराम, दिनेश सिंह, अनोप कुमार, ड्राइवर कांस्टेबल चुनाराम और बलराम शामिल रहे।
रिपोर्ट : ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर